Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘मेरी जान को खतरा…’ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार से मांगी सुरक्षा

‘मेरी जान को खतरा…’ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार सरकार से मांगी सुरक्षा

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Politics: आरजेडी और लालू परिवार से निकाले जाने को लेकर बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान सामने आया है। तेज प्रताप ने सोमवार (23 जून) को कहा कि वह बिहार सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं। उन्हें लगता है कि उनकी जान को खतरा है। साथ उन्होंने फिर दोहराया कि वह उन 4-5 लोगों का नाम उजागर करेंगे, जिन्होंने उन्हे पार्टी और परिवार से निकलवाया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में पार्टी और यादव परिवार से निकाले जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप ने कहा, “मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं परिस्थिति का सामना करूंगा। मैं उन 4-5 लोगों के नाम उजागर करूंगा जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया है।” उन्होंने कहा, “बिहार की जनता ने देखा है कि राजद के चंद लोगों के कारण मुझे किस तरह पार्टी से बाहर किया गया है। जनता मेरे स्वभाव को जानती है। मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ 4-5 लोगों ने ऐसा किया है। अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा। कोई भी अपनी निजी जिंदगी में दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेगा। मैं न्यायालय से मदद मांगूंगा।”

तेज प्रताप ने आगे कहा, “मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी जान को खतरा है। मैं उन 4-5 लोगों को नहीं छोड़ूंगा जिन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद की है। इतना कुछ होने के बाद भी मैंने उन लोगों के नाम कभी उजागर नहीं किए जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया, साथ ही अपने माता-पिता का भी सम्मान करता हूं। बड़े भाई के नाते मैं तेजस्वी को हमेशा सीएम बनने का आशीर्वाद दूंगा और उन्हें पूरा समर्थन दूंगा।”

Advertisement