नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में नागपुर शहर (Nagpur City) के महल इलाके में शराब के नशे में युवती (Drunk Girl) ने सड़क पर जमकर हंगामा मचाया। इससे इलाके में अफरातफरी फैल गई। युवती ने सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज और मारपीट कर ट्रैफिक में बाधा उत्पन्न की। इतना ही नहीं युवती ने हंगामा मचाते हुए लड़कों की बाइक की चाबी भी छीन ली। इस दौरान लोग तमाशबीन होकर उसका वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
दरअसल मामला तब बढ़ा जब युवती अपनी कार को गलत दिशा में चला रही थी और पीछे से आ रहे एक दुपहिया वाहन से उसकी कार की टक्कर हो गई। इसके बाद वह कार से उतरकर चिल्लाने लगी- ‘मेरी गाड़ी को टक्कर क्यों मारी?’ युवती की बाइक सवार युवकों से कहासुनी हो गई। मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया। शराब के नशे मे धुत लड़की लड़कों को गालियां देने लगी। इसके बाद जमकर हंगामा मचाय़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को हिरासत में लिया। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए इलाके मे ट्रैफिक जाम भी हुआ। कोतवाली पुलिस थाने में युवती के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव (Drunk and Drive) और लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
Nagpur: नागपुरात तरुणीचा भररस्त्यात तमाशा, तरुणाला शिवीगाळ, पोलिसांशीही हुज्जत#reels #reelsfeed#lokshahimarathi #nagpur #nagpurincident #trafficrules #carcrash #wrongway pic.twitter.com/pBCfKwdGDT
— Lokshahi Marathi (@LokshahiMarathi) May 4, 2025
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
वीडियो में क्या दिख रहा है?
वीडियो में दिखता है कि शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने ये लड़की पहले लड़कों से बहस करते हुए उनकी बाइक की चाबी छीन लेती है। लोग उसे चाबी लौटाने को कह रहे हैं लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हो रही है। इसके बाद जब पुलिस बुलाई जाती है तो वह पुलिस वालों से खूब बहस करती है और कार से उतरने से मना करती है। वीडियो में हंगामे के चलते सड़क जाम दिख रही है।