Nahid Hassan jeevan Parichay : यूपी (UP) के जिले शामली (District Shamli) में निर्वाचन क्षेत्र- 8 कैराना विधानसभा सीट (Constituency- 8 Kairana Assembly seat) नाहिद हसन (Nahid Hassan) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में दूसरी बार सदस्य निर्वाचित हुए थे। नाहिद हसन (Nahid Hassan) ने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रत्याशी मृगांका सिंह (Mriganka Singh) को 21,162 मतों से पराजित कर दूसरी बार इस सीट पर जीत दर्ज की है।
पढ़ें :- Video-योगी से नहीं मिल पाया तो फरियादी मोबाइल टॉवर पर चढ़ा, अखिलेश बोले- जिनका हृदय संवेदनहीन उनसे गुहार लगाने से क्या फ़ायदा?
ये है पूरा सफरनामा
नाम- नाहिद हसन
निर्वाचन क्षेत्र – 8, कैराना विधानसभा सीट
जिला – शामली,
दल – समाजवादी पार्टी
पिता का नाम – चौ. मुनव्वर हसन
जन्म तिथि –27 जून, 1987
जन्म स्थान- कैराना (शामली)
धर्म- इस्लाम
जाति- मुस्लिम गुर्जर (पिछड़ी जाति )
शिक्षा- बीबीए
व्यवसाय- कृषि
मुख्यावास: मोहल्ला-आल दरम्यान टाउन, पोस्ट- कैराना, जनपद- शामली, यूपी
कैराना शहर अपनी गंगा जमुनी तहजीब और हिन्दू मुस्लिम संस्कृति का है संगम
कैराना विधानसभा सीट यमुना नदी और हरियाणा राज्य की सीमा से सटी हुई है। मुजफ्फरनगर इस से 50 किमी और ज़िले का मुख्यालय, शामली, इस से 12 किमी की दूरी पर है। पौराणिक मान्यताओ के अनुसार महाभारत काल मे अंगराज कर्ण कर्णपुरी (आधुनिक कैराना ) की स्थापना की थी। समय-समय पर इस ऐतिहासिक नगर का नाम बदलता रहा और आधुनिक समय में यह कैराना के नाम से संबोधित किया जाता है। यह शहर अपनी गंगा जमुनी तहजीब और हिन्दू मुस्लिम संस्कृति के कारण जाना जाता है।
पढ़ें :- भाजपावाले ‘महिला सुरक्षा’ पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे...पीलीभीत की घटना पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
राजनीतिक योगदान
2014-2017 सोलहवीं विधान सभा (उपचुनाव) के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित