Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Nainital News : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और पांच घायल

Nainital News : कैंची धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो खाई में गिरी, तीन की मौत और पांच घायल

By संतोष सिंह 
Updated Date

अल्मोड़ा। पीलीभीत से कैंची धाम (Kainchi Dham) दर्शन के लिए जा रही सैलानियों से भरी स्कॉर्पियो भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में निगलाट के करीब अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन सैलानियों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर खाई से निकालकर भवाली सीएचसी (Bhowali CHC) ले जाया गया।

पढ़ें :- UP Health Scam : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद ने थमाया नसबंदी का फर्जी प्रमाण पत्र, महिला ने लगभग 8 महीने बाद बच्चे को दिया जन्म

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा (Kotwal Prakash Singh Mehra) ने बताया कि हादसे में ऋषि पटेल (7) पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट एयरफोर्स पीलीभीत रोड, इज्जतनगर, स्वाति (20) पुत्री भूपराम, अक्षय (20) पुत्र चंदन सिंह पटेल, ज्योति (25) पत्नी करन निवासी, करन (25) पुत्र जितेंद्र, राहुल पटेल (35) पुत्र भूपराम, गंगा देवी (56) पत्नी भूपराम, बृजेश कुमारी (26) पुत्री राहुल पटेल और नैंसी गंगवार (24) पुत्री जयपाल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया।

सीएचसी के डॉक्टर रमेश कुमार (Dr. Ramesh Kumar, CHC) ने बताया कि अस्पताल आने तक गंगा देवी, नैंसी गंगवार और बृजेश कुमारी ने दम तोड़ दिया। साथ ही पांचों घायलों को हल्द्वानी हायर सेंटर (Haldwani Higher Center) रेफर किया।

Advertisement