Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. लखनऊ में घूमने वाले पर्यटक स्थलों के नाम

लखनऊ में घूमने वाले पर्यटक स्थलों के नाम

By प्रिया सिंह 
Updated Date

भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश को कहा जाता है। यहाँ की जनसंख्या भी काफी अधिक है । यह राज्य भारत का 11 वां  सबसे बड़ा शहर है। इसे  नवाबों के शहर के नाम से भी जाना जाता है यहां की तहजीब खानपान पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।  यहां पर दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

राजधानी लखनऊ में कई सारी घूमने वाली जगह है और साथ ही यह अपने खानपान के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। नवाबों का शहर कहा जाने वाला राजधानी कबाब के लिए जाना जाता है। लखनऊ अपने पुराने ऐतिहासिक इमारतों के साथ साथ इंडिया का प्रमुख व्यापारिक और मेट्रोपोलियन सिटी के रूप में उभर कर सामने आया है

पर्यटकों के बीच लखनऊ के दर्शनीय स्थल में सबसे ज्यादा पसंदीदा घूमने की जगह में लखनऊ का ज्ञानेश्वर मिश्रा पार्क ,साइंस सिटी, बड़ा इमामबाड़ा ,और मरीन ड्राइव खास तौर पर युबाओ के बीच सबसे ज्यादा प्रसिद्द है यहाँ शाम होते ही शैलानियों की टोली उमड़ पड़ती है।

लखनऊ में घूमने वाली जगह के नाम
मरीन ड्राइव लखनऊ

जानेस्वर मिश्रा पार्क लखनऊ

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

साइंस सिटी लखनऊ

अम्बेडकर पार्क

इमामबाड़ा लखनऊ

भूल भुलैया लखनऊ

पढ़ें :- Israeli PM Netanyahu : इजरायली पीएम नेतन्याहू के घर पर दागे गए दो फ्लैश बम , कोई नुकसान नहीं हुआ
Advertisement