Nashik Factory Fire : महाराष्ट्र में नासिक के मुंडेगांव स्थित एक फैक्ट्री में आज भीषण आग लगने से कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। खबरों के अनुसार,अधिकारियों ने कहा कि नासिक के मुंडेगांव गांव में सुबह 11 बजे एक बड़े बॉयलर में विस्फोट के बाद कारखाने में आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “11 श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि कई अन्य फंसे हुए हैं।”
पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा
धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 20 से 25 गांवों में महसूस किए गए। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
दमकल विभाग और पुलिस की टीमें फैक्ट्री के अंदर फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हैं।