नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herald Newspaper) से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) मंगलवार को एक बार फिर से दूसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय पहुंच गई हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचीं। सोनिया के साथ राहुल और प्रियंका गांधी दोनों मौजूद हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास 10 जनपथ के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
सोनिया से ईडी की पूछताछ से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजघाट पर सत्याग्रह करने से रोका जा रहा है। इसके अलावा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ताओं को पार्टी दफ्तर आने-जाने से रोका जा रहा है। संसद में हमारी पार्टी आज भी आवाज उठाएगी। वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर राजघाट (Raj Ghat) के आसपास धारा 144 लगा दी गई है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि आज कांग्रेस का राजघाट पर धरना प्रदर्शन था। भाजपा के लोग होते तो वे आगजनी करते, हम तो शांतिपूर्ण विरोध कर रहे हैं। आज अगर वहां प्रदर्शन होता तो ट्रैफिक में कोई बाधा नहीं आती। हमारी खुद के पार्टी मुख्यालय के अंदर इंट्री बंद है। देश का हर नागरिक डरा हुआ है। बार-बार सोनिया जी को बुलाना… क्या पूछताछ करते हैं? इन्हें क्यों टारगेट बना रहे हैं?