पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::नगर पालिका नौतनवा वार्ड नं०2 बिस्मिलनगर(ठेकी चौक) पर लगभग 2 वर्षों से पूर्णरूप से खराब हो चुके वॉटर ए०टी०एम को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने आज सही कराकर सम्मानित जनता को शुद्ध पेयजल हेतु समर्पित करने का कार्य जिससे वार्ड वसियों में हर्ष व्याप्त है।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
इस अवसर पर उक्त वार्ड के सभासद राशिद कुरैशी ने नगर पालिका अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने कहा कि खराब हो चुके वॉटर ए०टी०एम के कारण वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल हेतु काफी दिक्कत होती थी जिसको सही कराकर आज जनता को समर्पित किया है।
इस मौके पर सभासद अनिल मद्धेशिया,वारिश कुरैशी,राहुल दूबे,संजय पाठक,छोटू पाठक सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहें।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट