पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज::नौतनवा नगर पालिका के निर्दल चेयरमैन प्रत्याशी गुड्डू खान को पुलिस ने उनके आवास से उठा लिया है । आरोप है कि गुड्डू खान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने आवास पर काफी भीड़ लगा रखा रखे थे और कुछ बांट रहे थे।
मिली खबरों के मुताबिक आज बुधवार की रात करीब 9:00 बजे एसडीएम नौतनवा को सूचना मिली की निर्दल प्रत्याशी गुड्डू खान के आवास पर भारी भीड़ लगी है.और वहां पैसे और कपड़े बांटे जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो श्री खान के घर पर भगदड़ मच गया। पुलिस ने कई लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली.लेकिन कुछ भी नहीं मिला। उसके बाद श्री खान को पुलिस ने अपने हिरासत में लेते हुए नौतनवा थाने लाई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गुड्डू खान के आवास पर पुलिस पहुंची थी जांच पड़ताल किया गया लेकिन कोई भी सामग्री नहीं मिला। लेकिन आवास पर काफी भीड़ था जो चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज