महराजगंज:व्यापारिक महत्व के कस्बा नौतनवा में स्थित ठाकुर मंदिर से आज श्याम मित्र मंडली ने एक निशान यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग श्याम भक्त मौजूद रहे।
पढ़ें :- Pilibhit Encounter: पीलीभीत में मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकी, पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से किया था हमला
आज सुबह बड़ी एकादशी के इस पावन पर्व पर नौतनवा कस्बे के श्याम भक्त ठाकुर मंदिर पर सुबह 6:00 बजे बड़ी संख्या में महिला पुरुष युवा उपस्थित हुए। ढोल नगाड़े के साथ नृत्य संगीत करते हुए श्याम भक्त ठाकुर मंदिर से निशान यात्रा को लेकर नगर के जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक, पुराने नौतनवा होते हुए मुख्य मार्ग के स्टेशन चौराहा, अस्पताल चौराहा, गांधी चौराहे से होकर श्याम शक्ति धाम निशान यात्रा पहुंचकर संपन्न हो गया।
निशान शोभायात्रा मे श्री श्याम मित्र मंडली एवं श्री श्याम महिला समिति की बहने बड़ी संख्या में सहभागिता निभायी।