लखनऊ। मॉनसून सत्र के दौरान बुधवार को विधानसभा में उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक पर खूब हंगामा हुआ। विपक्षी सदस्यों के साथ भाजपा और उसके सहयोगी दल के विधायकों ने भी इस विधेयक पर विरोध जताते हुए बदलाव के सुझाव दिए। वहीं, अब इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- स्वास्थ्य विभाग के नियम-कानून ताख पर, मुकेश श्रीवास्तव के करीबी इन चिकित्सकों को मिल सकती है सीएमओ की कुर्सी
अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, नज़ूल ज़मीन विधेयक दरअसल भाजपा के कुछ लोगों के व्यक्तिगत फ़ायदे के लिए लाया जा रहा है जो अपने आसपास की ज़मीन को हड़पना चाहते हैं। गोरखपुर में ऐसी कई ज़मीने हैं जिन्हें कुछ लोग अपने प्रभाव-क्षेत्र के विस्तार के लिए हथियाना चाहते हैं। आशा है मुख्यमंत्री जी स्वत: संज्ञान लेते हुए ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे, खासतौर से गोरखपुर में।
नज़ूल ज़मीन विधेयक दरअसल भाजपा के कुछ लोगों के व्यक्तिगत फ़ायदे के लिए लाया जा रहा है जो अपने आसपास की ज़मीन को हड़पना चाहते हैं। गोरखपुर में ऐसी कई ज़मीने हैं जिन्हें कुछ लोग अपने प्रभाव-क्षेत्र के विस्तार के लिए हथियाना चाहते हैं। आशा है मुख्यमंत्री जी स्वत: संज्ञान लेते हुए…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 1, 2024
पढ़ें :- दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी पत्र लिखकर की तारीफ, कहा-मैंने पहली बार मुख्यमंत्री को काम करते देखा
बता दें कि, उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति विधेयक यूपी विधान परिषद में गिर गया है। योगी सरकार ने इसे विधानसभा में पास करवाया था लेकिन विधान परिषद में यह पास नहीं हो सका। विधेयक को समीक्षा के लिए समिति के पास भेज दिया गया है। विधान परिषद में BJP के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है, फिर भी विधेयक पास नहीं हो सका।