नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप (Adani Group) द्वारा अधिग्रहण के खबरों के बीच गुरुवार 25 अगस्त को भी एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) उड़ान भरना जारी है। एनएसई (NSE) पर बुधवार के अपर सर्किट के साथ बंद भाव 388.20 के मुकाबले आज एक बार फिर 5 फीसदी की अपर सर्किट (Upper Circuit)के साथ 407.60 रुपये पर पहुंच गया है।
पढ़ें :- The Guardian Report : ग्रूमिंग गैंग गरीब नाबालिग लड़कियों का कर रहा ब्रेनवॉश, नशे की लत लगवाकर मुस्लिम मर्दों से करवाते हैं यौन शोषण
पिछले एक साल में एनडीटीवी का शेयर (NDTV Share) 442 फीसदी चढ़ा है। इस साल की शुरुआत से अब तक यह 254 फीसदी ऊपर जा चुका है। अधिग्रहण की खबर पहली बार सामने आने के बाद से कंपनी के शेयर का भाव दोगुना से भी अधिक हो चुका है। पिछले 5 साल में इसने 933 फीसद का रिटर्न दिया है।
बता दें एनडीटीवी के शेयरों में बुधवार को बाजार खुलते ही तेज उछाल आया। मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले एनडीटीवी का शेयर (NDTV Share) बीएसई (BSE) पर 380 रुपये पर खुला। थोड़ी ही देर में यह पांच फीसदी की छलांग लगाकर 384.50 रुपये पर पहुंच गया। मंगलवार को भी एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) पर अपर सर्किट लगा था और यह पांच फीसदी चढ़कर 366.20 रुपये पर बंद हुआ था।
इस तरह चली शेयर अधिग्रहण की प्रक्रिया
अडानी ग्रुप (Adani Group) ने हाल ही में अपनी मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स बनाई है। एनडीटीवी के शेयरों (NDTV Share) का अधिग्रहण इसी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स की सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (Vishwapradhan Commercial Private Limited, a subsidiary of AMG Media Networks) करने जा रही है। इस कंपनी ने 12 साल पहले एनडीटीवी (NDTV) की एक प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPR Holding Private Limited) को कर्ज दिया था, जिसके बदले शेयरों का अधिग्रहण किया जा रहा है।
पढ़ें :- BJP-RSS लगातार, भारत की उच्च शिक्षा पर है हमलावार...कांग्रेस अध्यक्ष ने साधा निशाना
अडाणी समूह (Adani Group) ने यह भी बताया है कि वो एनडीटीवी (NDTV) के अतिरिक्त 26 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए भी एक खुला प्रस्ताव लेकर आएगा। अगर अडाणी समूह (Adani Group) इसमें सफल होता है तो एनडीटीवी (NDTV) की उसकी कुल हिस्सेदारी 55.18 प्रतिशत हो जाएगी और वह सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। इस समय एनडीटीवी समूह (NDTV Group) के सबसे बड़े शेयरधारक उसके संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय हैं। इनके पास एनडीटीवी के सिर्फ 32 प्रतिशत शेयर बचे हैं।