नई दिल्ली: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह दोनों कुछ महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है। नेहा कक्कड़ मनोरंजन जगह की एक फेमस सिंगर हैं। नेहा ने अब तक अनगिनत नायाब गानों को अपनी आवाज से सजाया है। जबकि खुद रोहन भी एक सिंगर हैं।
पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट
आपको बता दें, ऐसे में रोहन और नेहा का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। कुछ समय पहले ही सिंगर नेहा ने रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की हैं। ऐसे में अब नेहा और रोहन अक्सर साथ के वीडियोज आदि शेयर करते रहते हैं। इसी बीच नेहा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो चौंकाने वाला है।
नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो बहुत क्यूट है। वीडियो में नेहा और रोहन की प्यार वाली नोकझोंक देखने को मिल रही है। वीडियो में दोनों एक दूसरे से लड़ते झगड़े नजर आ रहे हैं।
नेहा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा रोहन से जाने को कहती नजर आ रही हैं, जिस पर रोहन नेहा के सिर पर बार बार मारते नजर आ रहे हैं, जिससे नेहा को भी गुस्सा आ रहा होता है, इसके बाद गुस्से में नेहा भी रोहन को मारती हैं। इस गाने के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे रही है। इस गाने को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है कि #KhadTainuMainDassa। यानि की साफ है कि ये नेहा के नए गाने के प्रमोशन का स्टाइल है दोनों का। दरअसल ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ को नेहा और रोहन साथ में गा रहे हैं। फिलहाल नेहा और रोहन का क्यूट वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।