Neha Singh Rathor New Song: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर अक्सर अपने गानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर वो अपने गानों के जरिए महंगाई, बेरोजागरी समेत अन्य मुद्दों को उठाती रहती हैं। नेहा सिंह राठौर के गानों को खूब पसंद भी किया जाता है। इस बार उन्होंने अपने नए गाने में पहलनों के साथ नए संसद भवन और संसद भवन में रखे गए सेंगोल का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को घेरा है।
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
इस गाने को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ट्विटर पर ‘मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!’ नाम के साथ शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। नेहा सिंह राठौर अपने इस गाने के जरिए महिला पहलनों का समर्थन करते हुए केंद्र को घेरा है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर भी निशाना साधा है।
मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #newsong #latestsong #upcomingsong #government #satire #politicalsatire #Parliament #WrestlersProtest pic.twitter.com/X5YRMvIb8k
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 31, 2023
पढ़ें :- Big Accident in Kasganj : कासगंज में मिट्टी के ढेर में दबने से 1 बच्ची समेत 4 महिलाओं की मौत, CM योगी ने जताया शोक
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं आपका बहुत आभार होगा कि कुर्सी खाली कर दें। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुना जा रहा है।