MP Election 2023: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आजम मध्य प्रदेश के चंदला में रोड़ शो के दौरान जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, चुनाव से पहले ये कार्यक्रम हो रहा है, कल आखिरी दिन है। मैं ये कह सकता हूं जो जनसमर्थन मुझे दिखाई दे रहा है कि इस बार पहले की तरह समाजवादी पार्टी चंदला विधानसभा से खाता खोलने जा रही है।
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा, जब नेताजी ने अपील की आप लोगों ने मदद की, एक बार फिर हम लोग आए हैं। इस बार हम लोग मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को बना कर रहेंगे। मध्य प्रदेश में भी तीसरे दल के विकल्प में समाजवादी पार्टी आपके बीच रहेगी, उसके लिए आपके सहयोग और मदद की जरूरत है।
अखिलेश यादव ने कहा, आज के कार्यक्रम के बाद ना बीजेपी सो पाएगी ना कांग्रेस सो पाएगी। जीतने के बाद हम लोग आपसे फिर मिलने आएंगे। आपको एक बार फिर धन्यवाद देंगे। समाजवादियों की यहां से शुरुआत होगी।
इसके साथ ही बुधनी में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के सर्वोत्तम नेताओं ने हमेशा हमारे क्षेत्र की बुराई की, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है उनके क्षेत्र को देखे। लगभग 20 साल सरकार चली बीजेपी की, कितने लोगों को नौकरी मिल गई? क्या महंगाई कम हो गई? क्या किसानों को सुविधाएं मिल रही है?