Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल:मनोकामना मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी,पांच की मौत 

नेपाल:मनोकामना मंदिर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी,पांच की मौत 

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

सोनौली महराजगंज :नेपाल के पाल्पा से मनोकामना मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी रविवार की तड़के सुबह खाई में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 30 श्रद्धालु घायल हो गए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी

शनिवार की देर शाम पाल्पा के रंभा गांव पालिका से 42 श्रद्धालुओं को लेकर एक बस मनोकामना मंदिर की ओर रवाना हुई। बस भोर में करीब चार बजे पूर्वी नवलपरासी जिले के बुलिंगटार गांव पालिका के पहाड़ी रास्तों से गुजर रही थी।

जहां एक तीव्र मोड पर चालक ने बस स्टेयरिंग से अपना नियंत्रण खो दिया और बस करीब 70 मीटर खाई में जा गिरी। बुलिंगटार प्रहरी चौकी के उपनिरीक्षक कमल थापा का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मृतक रंभा गांव पालिका क्षेत्र के ही निवासी हैं। उनके नाम का पता किया जा रहा है।

गोरखा जिले में स्थित मनोकामना मन्दिर एक महत्वपूर्ण देवीस्थान शक्तिपीठ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यहां मन कि कामना पूरी होती है। ऐसा माने जाने के कारण इस भगवती का नाम मनोकामना पड़ गया। इस मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ रहती है।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण की समय-सारिणी जारी, 25 सितम्बर तक परीक्षा केन्द्र के लिए करें आवेदन
Advertisement