Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Netflix user के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बढ़ाई Subscription प्लान

Netflix user के लिए बुरी खबर, कंपनी ने बढ़ाई Subscription प्लान

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  Netflix कंपनी अभी हाल ही में अपने Monthly और annual plan की कीमतों में कटौती की थी। लेकिन कुछ देशों में नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन महंगे हो गए हैं। दरअसल, कंपनी ने US और Canada में दरों में वृद्धि की है। कंपनी ने बताया कि Netflix का US में Netflix में Monthly Subscription की कीमत लगभग $1 (लगभग 74 रुपये) से $2 (लगभग 148 रुपये) तक बढ़ जाएंगी।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

Netflix ने अपने नए ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भारत में अपने Subscription Plan की कीमतों में कटौती की है। भारत में Monthly Plan 149 रुपये से शुरू होता है।

जबकि कनाडा में Netflix सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कनाडा में Netflix user को C$14.99 से बढ़ाकर C$16.49 कर दिया गया है। premium plan को C$2 से C$20.99 तक बढ़ा दिया गया है। वहीं हम बात करें अमेरिका की तो  Netflix ने एक स्क्रीन की कीमत $9.99 (लगभग 743 रुपये) है। Standerd plan की कीमत $14 (लगभग 1041 रुपये) से बढ़ाकर $15.50 (लगभग 1153 रुपये) प्रति माह कर दी गई है।

Advertisement