Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. बारिश में फोन के भीगने पर कभी न करें ये गलतियां, इन तरीकों से डिवाइस को डैमेज से बचाएं

बारिश में फोन के भीगने पर कभी न करें ये गलतियां, इन तरीकों से डिवाइस को डैमेज से बचाएं

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। इन दिनों बारिश का मौसम (Rainy Season) चल रहा है, ऐसे में अगर कभी आप बारिश फंस जाते हैं और आपके साथ-साथ जेब में रखा फोन भीग जाये तो उसे सुखाने के लिए कुछ तरीकों को अपनाने से बचें। दरअसल, बारिश फोन के भीगने पर लोग आमतौर पर कभी भी हेयर ड्रायर (Hair dryer) का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं इसे सुखाने के लिए नहीं करना चाहिए।

पढ़ें :- बारिश में स्मार्टफोन को बचाए रखने के ये हैं आसान तरीके, भारी नुकसान से बचे रहेंगे आप

फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने पर डिवाइस के नाजुक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा चार्जर (Charger) को भी प्लग नहीं करना चाहिए क्योंकि, इससे शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) का खतरा होता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि फोन अगर भीग जाए तो क्या करना चाहिए। अगर फोन भीग जाए तो सबसे पहले इसे बंद यानी स्विच ऑफ (Switch Off) कर दें, क्योंकि भीगे हुए फोन को इस्तेमाल करने से डैमेज खतरा बढ़ सकता है।

सबसे पहले आप एक साफ कपड़े से फोन को पोछ लें और टिशू पेपर (Tissue Paper) से अच्छे से लपेट दें। भीगे हुए फोन में हेडफोन (Headphones) या और कोई केबल न लगाएं। इसके अलावा सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को भी फोन से निकाल लें। इसके बाद फोन को हर एंगल से अच्छे से झटके यानी शेक करें। जिससे फोन के अंदर गया पानी बाहर आ सके। अगर हो सके तो मॉइस्चर एब्जॉर्बिंग पैकेट (Moisture Absorbing Packets) के साथ एक एयरटाइट बॉक्स (Airtight box) में भीगे हुए फोन को रख दें।

या फिर कच्चे चावल के पैकेट में फोन को 24 घंटे के लिए छोड़ दें, क्योंकि, अनाज नमी सोख लेते हैं। हालांकि इस बात का भी ध्यान दें कि फोन में धूल न जाए।

पढ़ें :- बारिश के मौसम में गीले कपड़ों और जूतों को सुखा देगा ये कमाल का हैंगर, जानें कितनी है कीमत
Advertisement