Parineeti Chopra Honeymoon Picture: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की एक लेटेस्ट फोटो ने इंटरनेट पर आग लगा दी है. इंस्टाग्राम पर नई-नवेली दुल्हन परिणीति का बोल्ड अवतार देखने को मिला है. राघव चड्ढा (Raghav Chadha) से शादी के बाद परिणीति पहली बार बेहद ग्लैमरस लुक में दिखी हैं.
पढ़ें :- क्या इंडस्ट्री छोड़ यूट्यूबर बनने जा रही परिणीति चोपड़ा?
हालांकि, उन्होंने ये बात साफ कर दी है कि ये उनके हनीमून की फोटोज नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर परिणीति ने ब्लैक मोनोकिनी में अपनी वेकेशन फोटोज शेयर की हैं. समंदर के बीचो-बीच एक्ट्रेस चिल करती नजर आ रही हैं. हालांकि, फैंस एक्ट्रेस के हनीमून स्वीट को लेकर अटकलें लगा रहे हैं.
परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की हैं. ताजा फोटो में एक्ट्रेस का हॉट अवतार देखने को मिला है. एक्ट्रेस ब्लैक मोनोकिनी में पोज देते नजर आ रही हैं. साथ ही परि ने अपना चूड़ा भी फ्लॉन्ट किया है. भीगे-भीगे बालों में परि बेहद बिंदास लग रही हैं. नई-नवेली दुल्हन ने फोटो शेयर करते हुए ये बात साफ की है कि ये तस्वीर उनके हनीमून की नहीं है.
फोटो शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन दिया, “हनीमून नहीं है! ये फोटो ननद द्वारा ली गई है… इसके अलावा परिणीति ने बताया कि वो गर्ल ट्रिप पर आई हैं.”परिणीति की इस तस्वीर पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ ने एक्ट्रेस से मजेदार कमेंट में पूछा आखिर जीजू (राघव चड्ढा) कहां हैं..? एक यूजर ने लिखा, तो जीजू क्यों नहीं आए फिर…अच्छा गर्ल्स ट्रिप पर हो ये बताना पड़ रहा है.”
फैंस शादी के बाद परिणीति को इस लुक में देख उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. परिणीति चोपड़ा ने हाल में आप नेता राघङव चड्ढा से शादी रचाई है. कपल ने 24 सितंबर को उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद से परिणीति और राघव लगातार लाइम-लाइट में बने हुए हैं. फैंस को अब कपल के हनीमून का इंतजार है.