New CDS: विमान हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का निधन हो गया था। इस दुर्घटना के बाद से नए सीडीएस जनरल के नामों को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। बताया जा रहा है कि नए सीडीएस जनरल की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
पढ़ें :- झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर बड़ा खुलासा, कई फायर एक्सटिंग्विशर 2019 से हैं खराब, तो कई 2023 में हो चुके हैं एक्सपायर
इसको लेकर अधिकारियों ने कहा कि इस पद के लिए तीनों सेवाओं की सिफारिशों के आधार पर तैयार की गई नामों की सूची अनुमति के लिए जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के पास भेजी जाएगी। इसके बाद इस सूची को कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा जो नए सीडीएस की नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगाएगी।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के उत्तराधिकारी के चयन के लिए केंद्र सरकार एक पैनल को अंतिम रूप दे रही है। इस पैनल में थल सेना, नौसाना और वायु सेना के वरिष्ठ कमांडर शामिल किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो थल सेना के वर्तमान प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के अनुभव को देखते हुए उनका नाम अगले सीडीएस के लिए सबसे ऊपर है।