नई दिल्ली। आईपीएल 2022(IPL 2022) के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की बोली कब लगेगी इसकी घोषणा कर दी गई है। आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। आईपीएल अधिकारियों के हवाले से कन्फर्म किया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को तारीखों की जानकारी दी गई है। नीलामी यूएई(UAE) में होगी लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट(Omicron Vairient) के मामले बढ़ने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा। इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं। दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट(Drafts) में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है।