Electric cruiser bike: Electric Startup company एक नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक अगले हफ्ते लॉन्च करने जा रही है। बाइक का नाम कोमाकी रेंजर (Komaki Ranger Electric cruiser) है। कंपनी का दावा है कि बाइक में शानदार फिचर्स के साथ बेहतरीन रेंज ऑफर किए जाएंगे। इस बाइक की पहली झलक आ गई है जो काफी शानदार दिख रही है।
पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ
सिंगल चार्ज में 180 km से 220 तय करेगी रेंज
बताया जा रहा है कि कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर से 220 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। यह बाइक भारत की पहली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर होगी जो इतनी लंबी रेंज वाली है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील और चौड़े टायर के साथ डुअल डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं।
कैसा होगा फीचर्स
कोमाकी रेंजर में गोल एलईडी हेडलैम्प दिया गया है, जो बाइक को रेट्रो लुक दे रहा है। side indicators भी round shape वाले हैं। इसके चौड़े हैंडलबार आपको cruiser ride का एहसास दिलाएंगे। इसके अलावा, क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में Cruise Control, Repair Switch, Reverse Switch, Bluetooth और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी दी जाएगी।