Hyundai कंपनी भारत में नम्बर वन कंपनी है। इसकी Hyundai Creta कार लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। Hyundai Creta इन दिनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है। कंपनी बिक्री में और सुधार करने के लिए अब जल्द ही देश में नया क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च करने जा रही है।
पढ़ें :- Auto Expo 2025 : ऑटो एक्सपो 2025 में ये कंपनियां ले रही हिस्सा , सबकी नजरें ईवी की मौजूदगी पर रहेंगी
हुंडई डीलर्स ने इस गाड़ी को नए वैरियंट में लाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है। कंपनी फीचर्स के बारे में एडवर्टिस्मेंट करना भी शुरू कर दिया है। नए हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में कई बदलाव के देखने को मिलेंगे। इसमें नए फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, काले रंग की स्किड प्लेट देखने को मिलेगी।
नए क्रेटा नाइट के केबिन के अंदर क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक इंटीरियर स्कीम दी गई है। वहीं डार्क मेटल कलर के अलॉय व्हील, रूफ रेल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश भी दिए गए है। इसके अलाव