नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) से आखिरकार कानून मंत्रालय छीन लिया गया है। बताया गया है कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल (New Law Minister Arjun Ram Meghwal) को सौंपी गई है।
पढ़ें :- दिल्ली के जाट समाज को बीजेपी से 10 सालों से मिला धोखा, केजरीवाल ने ओबीसी सूची में शामिल करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में दी गई है। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सलाह पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों का पुन:आवंटन किया है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को अब भू-विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Sciences) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस मंत्रालय को संभाल रहे थे। वहीं, मेघवाल को कानून राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। मेघवाल पहले से ही संस्कृति मंत्रालय और संसदीय मामलों के मंत्रालय में राज्यमंत्री के पद पर हैं।