New Renault Duster Pictures : लॉन्च से पहले नई रेनॉ डस्टर के लिए ऑनलाइन तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में इसके एक्सटीरियर की झलक दिखाई दी है। 29 सितंबर को इसे पहले पुर्तगाल में अनवील किया जाएगा। नई डस्टर उस मॉडल से बड़ी होगी जो पहले भारत में बिक्री पर थी।
पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स
नई रेनॉल्ट डस्टर पावरट्रेन
नई डस्टर में वैश्विक स्तर पर तीन इंजन विकल्प होंगे – एक एंट्री-लेवल 120hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल; एक 140 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड; और एक 170hp, 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो उच्च ट्रिम्स में फ्लेक्स-ईंधन के अनुरूप है। अपने 170hp आउटपुट के साथ सबसे शक्तिशाली डस्टर होगा।
उम्मीद किया जाता है कि इसे दीवाली 2025 तक इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, वोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से होगा।