नई दिल्ली। मारुति सुजकी ने हाल ही में 2021 Maruti Suzuki Swift को लॉन्च किया था, जिसके डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था। लेकिन अब कंपनी एक बार फिर से इस कार के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में नजर आ रही है। बता दें कि ये मॉडल भी कई सारे अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाने वाला है। जानकारी के अनुसार कई बार इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस अपकमिंग हैचबैक की खासियतों के बारे में सब कुछ।
पढ़ें :- Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन
बता दें कि नेक्स जेनरेशन Maruti Suzuki Swift को हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को तैयार करने में किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इससे कार का वजन काफी कम रहता है साथ ही कार की हैंडलिंग भी बेहद आसान हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म की वजह से कार का माइलेज भी काफी बढ़ जाता है। ऐसे में ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट को चलाने में बेहतरीन ड्राइव एक्सपीरियंस मिलेगा।
अगर बात करें लुक और डिजाइन की तो इस प्रीमियम हैचबैक के लुक और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इस कार के डिजाइन को काफी हद तक बदला जाएगा जिससे इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो जाएगा। आपको बता दें कि Maruti Swift 2022 के एक्सटीरियर में ग्राहकों को बड़ी रेडियेटर ग्रिल, पूरी तरह से नये डिजाइन किए गए हेडलैम्प और फ्रंट बम्पर दिए जाएंगे। कार में नये अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। इसमें ग्राहकों को शोल्डर क्रीजेज और नए ORVMs दिए जाएंगे साथ ही इसके टेल लैम्प्स को भी रिवाइज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मौजूदा स्विफ्ट के इंजन को ही नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में शामिल किया जाएगा। इस में 1.2 लीटर की क्षमता का K12 डुअलजेट इंजन दिया जाएगा जो 89bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही कार में 48V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कार का माइलेज काफी बढ़ जाएगा।