Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को मिली बड़ी सफलता, बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को मिली बड़ी सफलता, बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के हाथ 15 अगस्त से पहले एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने दिल्ली से आईएसआईएस के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। अब एनआईए आरोपी से पूछताछ कर उसके मंसूबों के बारे में पता लगायेगी।

पढ़ें :- Mpox in India : भारत में एमपॉक्स के क्लैड 1 बी स्ट्रेन का पहला मामला, यूएई से लौटे युवक में मिले लक्षण

एनआईए की शुरूआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी का नाम मोहसिन अहमद है। उसे आईएसआईएस मॉड्यूल की गतिविधियों को लेकर की गई तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने रविवार को आरोपी मोहसिन अहमद पुत्र मोहम्मद शकील अहमद के आवासीय परिसर की तलाशी ली।

बताया जा रहा है कि वह वर्तमान में जापानी गली, जोगाबाई एक्सटेंशन, बाटला हाउस में रह रहा था। गिरफ्तार आरोपी प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस का कट्टरवादी और सक्रिय सदस्य है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। एनआईए यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इनके मंसूबे क्या थे? फिलहाल संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट पर है। इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।

 

पढ़ें :- भाजपा सरकार ने गौहत्या व गौमांस के निर्यात पर पाबंदी न लगाकर हिंदुओं के साथ किया धोखा : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
Advertisement