राजस्थान। उदयपुर में हुई घटना के बाद से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। इसको लेकर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। वहीं, प्रशासन ने ऐहतियातन पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दिया है और साथ ही 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने कन्हैया लाल के हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- Viral Video: बारात के दौरान आतिशबाजी में पटाखे की एक चिंगारी से जलकर राख हुई दूल्हे की कार
बता दें कि उदयपुर के मालदास गली इलाके में टेलर कन्हैया लाल का हत्या कर दी गई थी। आज उनका पार्थिव शरीर उदयपुर में अपने पैतृक स्थान लाया गया। इस दौरान सड़को पर भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस घटना को लेकर उलेमाओं ने प्रशासन से दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की है औऱ साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी , काजी खालिद उस्मानी, जमात ए इस्लामी हिंद समेत कई और मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं ने लोगों से माहौल न बिगाड़ने की अपील की है।