2023 जनवरी में काशी की कला संस्कृति के साथ लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार गुलजार होगा। इसके लिए 99 दुकानों के लिए 134 आवेदन आए हैं। इनमें से सर्वे कर 54 वेंडर्स को चिह्नित कर लिया गया।
पढ़ें :- Lucknow News : हजरतगंज मार्केट नये क्लेवर में आएगा नजर , बिल्डिंग व साइनेज में दिखेगी एकरूपता
बताया जा रहा है कि इस बाजार को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह ऐसा बाजार होगा, जहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।
दीवारों पर कला, धर्म और संस्कृति को दर्शाती पेंटिंग हैं। सार्वजनिक सुविधा के उद्देश्य से शौचालय, पेयजल, बेंच, कूड़ेदान, सूचना कियोस्क आदि जैसी सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।