Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Nikay Chunav: 15 के बाद हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा,जाने सब कुछ

Nikay Chunav: 15 के बाद हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा,जाने सब कुछ

By प्रिया सिंह 
Updated Date

15 दिसंबर के बाद से प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग को नगर विकास विभाग की ओर से निकायों के वार्ड, महापौर और निकाय अध्यक्षों का आरक्षण निर्धारण का इंतजार है। इस चुनाव को लेकर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक इस इंतजाम करेंगे।

पढ़ें :- कांग्रेस की तेलंगाना सरकार ने अडानी समूह के 100 करोड़ लौटाए, सीएम ने दी जानकारी

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि 14 दिसंबर तक आरक्षण का निर्धारण कर रिपोर्ट आयोग को दी जाएगी। इसके बाद से दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। इसक लेकर पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। आयोग को चुनाव कार्यक्रम जारी करने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है।

आयोग के विशेष कार्याधिकारी एस.के. सिंह का कहना है कि चुनाव संपन्न होने में भी 30 से 35 दिन का समय चाहिए। ऐसे में चुनाव की घोषणा 15 दिसंबर के बाद होने की संभावना जताई जा रही है।

पंचायत चुनाव का प्रयोग अपनाया जा सकता है

पंचायत चुनाव में भी आरक्षण को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी। लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग ने याचिका पर सुनवाई से पहले ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी थी। अधिसूचना जारी होने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका को सुनने से इनकार कर दिया था।
Advertisement