Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Nirmala Sankhwar jeevan parichay : निर्मला संखवार के लिए बीजेपी बनी लकी पार्टी, पहुंची विधानसभा

Nirmala Sankhwar jeevan parichay : निर्मला संखवार के लिए बीजेपी बनी लकी पार्टी, पहुंची विधानसभा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nirmala Sankhwar jeevan parichay : यूपी (UP) के कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat District) की निर्वाचन क्षेत्र – 205, रसूलाबाद (Constituency – 205, Rasulabad) निर्मला संखवार (Nirmala Sankhwar) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में पहली विधायक निर्वाचित ​हुई हैं। बता दें कि इससे पहले भी निर्मला संखवार राजपुर व घाटमपुर से दो बार बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी थीं, लेकिन इसमें उनके हाथ असफलता लगी थी।

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत

ये है पूरा सफरनामा

नाम- निर्मला संखवार
निर्वाचन क्षेत्र – 205, रसूलाबाद ,कानपुर देहात,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- धनीराम
जन्‍म तिथि- 01 फरवरी, 1969
जन्‍म स्थान- कानपुर देहात
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (चमार)
शिक्षा- स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि- 27 मई, 1986
पति का नाम- डॉ. सीएल गौतम
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- वकालत
मुख्यावास-ग्राम व पोस्ट- हांसेमऊ , जनपद- कानपुर देहात

राजनीतिक योगदान

मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- गौतम अडानी को एक और बड़ा झटका, केन्या ने अडानी ग्रुप के साथ हुए समझौते को किया रद्द
Advertisement