Nirmala Sankhwar jeevan parichay : यूपी (UP) के कानपुर देहात जिले (Kanpur Dehat District) की निर्वाचन क्षेत्र – 205, रसूलाबाद (Constituency – 205, Rasulabad) निर्मला संखवार (Nirmala Sankhwar) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर उत्तर प्रदेश की 17वीं विधान सभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में पहली विधायक निर्वाचित हुई हैं। बता दें कि इससे पहले भी निर्मला संखवार राजपुर व घाटमपुर से दो बार बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी थीं, लेकिन इसमें उनके हाथ असफलता लगी थी।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
ये है पूरा सफरनामा
नाम- निर्मला संखवार
निर्वाचन क्षेत्र – 205, रसूलाबाद ,कानपुर देहात,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- धनीराम
जन्म तिथि- 01 फरवरी, 1969
जन्म स्थान- कानपुर देहात
धर्म- हिन्दू
जाति- अनुसूचित जाति (चमार)
शिक्षा- स्नातक, एलएलबी
विवाह तिथि- 27 मई, 1986
पति का नाम- डॉ. सीएल गौतम
सन्तान- एक पुत्र, एक पुत्री
व्यवसाय- वकालत
मुख्यावास-ग्राम व पोस्ट- हांसेमऊ , जनपद- कानपुर देहात
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित