Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Nissan Magnite Kuro Special Edition :  मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन कीमत 8.27 लाख से शुरू, खूबियां चेक करें

Nissan Magnite Kuro Special Edition :  मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन कीमत 8.27 लाख से शुरू, खूबियां चेक करें

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Nissan Magnite Kuro Special Edition :  निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कीमत की बात की जाय तो दिल्ली में निसान मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन की कीमत 8.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है। 14 सितंबर 2023 से इसके लिए बुकिंग जारी है। निसान मैग्नाइट के स्पेशल एडिशन की कीमत 8.27 लाख रुपये से 10.46 लाख रुपये के बीच है। यह मैग्नाइट XV MT, मैग्नाइट टर्बो XV M सहित सभी उच्च ग्रेड में उपलब्ध है। कार बनाने वाली जापान की कंपनी निसान आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (ICC Cricket World Cup 2023) की आधिकारिक पार्टनर है।

पढ़ें :- 2025 Toyota Camry : 2025 टोयोटा कैमरी भारत में कल होगी लॉन्च , जानें नए मॉडल में क्या है बेहतर

निसान मैग्नाइट कुरो में दो इंजन विकल्प दिए गए है. इसका 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 71bhp पावर और 96Nm टॉर्क जनरेट करता है। और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 99bhp पावर और 160Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Advertisement