Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. भाजपा की मजबूरी का नीतीश और चंद्रबाबू नायडू उठा रहे फायदा! इन बड़े मंत्रालयों की कर दी मांग

भाजपा की मजबूरी का नीतीश और चंद्रबाबू नायडू उठा रहे फायदा! इन बड़े मंत्रालयों की कर दी मांग

By Abhimanyu 
Updated Date

Modi Government 3.0: लोकसभा चुनाव 2024 में कोई पार्टी बहुमत हासिल करने में सफल नहीं रही। पिछले दो लोकसभा चुनावों में अकेले बहुमत का आंकड़ा छूने वाली भाजपा इस बार 240 सीटों पर ही सिमट गयी। जिसके बाद केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने की कवायद तेज है। वहीं, बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने वाले एनडीए गठबंधन ने नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है। हालांकि, भाजपा को पूर्ण बहुमत न मिलने की स्थिति में एनडीए के घटक दल अब मौके का फायदा उठाने में जुटे हैं।

पढ़ें :- केजरीवाल ने सीएम नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को लिखा पत्र, कहा-बाबा साहेब को चाहने वाले अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते

दरअसल, एनडीए की सरकार बनाने में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी किंग मेकर साबित हो रही हैं। ऐसे में दोनों दलों की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बड़े मंत्रालयों पर नजर है। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों कहना है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू, मोदी सरकार के गठन की प्रक्रिया पर तेजी से काम करने के पक्ष में हैं। नीतीश कुमार ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा, “जल्दी कीजिए। सरकार बनाने में देरी नहीं होनी चाहिए। हमें ऐसा जल्द से जल्द करना चाहिए।”

बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में सरकार बनाने के साथ-साथ एनडीए के घटक दलों को मंत्रालय सौंपे जाने पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पार्टी ने गृह, रक्षा, वित्त, रेल जैसे बड़े मंत्रालयों की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सहयोगी दल 7 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

बता दें कि टीडीपी ने 16 और जेडीयू ने 12 सीटें लोकसभा सीटें जीतीं हैं। भाजपा इस बार सिर्फ 240 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में बहुमत का पहुंचने के भजापा को सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें हासिल कर बहुमत के आंकड़े को पार किया है।

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...
Advertisement