नई दिल्ली। ऋषभ पंत ने पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं पंत की विकेटकीपिंग में भी काफी सुधार हुआ है। पंत ने अपनी विस्फोटक बैटिंग के दम पर भारत को कई यादगार जीत दिलाई है। गाबा के मैदान पर पंत द्वारा खेली गई 89 रनों की पारी ने हर किसी को उनको मुरीद बनाया था। नीतीश राणा के मुताबिक पंत धोनी को भगवान जैसे मानते हैं और वह बिलकुल नहीं चाहते कि उनकी तुलना धोनी से कभी की जाए।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
इंडिया टीवी के साथ बातचीत करते हुए नीतीश राणा ने कहा, ‘वह (पंत) माही भाई बहुत तारीफ करते हैं। इस हद तक कि वह कभी-कभी कहते हैं कि अगर मुझे किसी को सोते और जागते हुए देखना हो तो वह माही भाई होंगे। उन्होंने मुझसे यहां तक कहा है कि क्यों लोग मेरी तुलना माही भाई से करते हैं मैं उस लायक नहीं हूं, हाथ जोड़ते हुए वह कहते हैं कि मेरी तुलना माही भाई से करना बंद करो, मेरा बैट और सबकुछ ले लो। मैं नहीं खेलना चाहता हूं, लेकिन मेरी तुलना माही भाई से मत करो।