कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मंगलवार कुशीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, कुशीनगर वो इलाका है जहां डबल इंजन की सरकार को डबल काम करना चाहिए था, लेकिन डबल इंजन कुशीनगर आते आते धुआं फेंकने लगा। ना विकास किया, ना नौजवानों को नौकरी दी ना किसानों की मदद की।
पढ़ें :- Video-योगी से नहीं मिल पाया तो फरियादी चढ़ा मोबाइल टॉवर पर, अखिलेश बोले- जिनका हृदय संवेदनहीन उनसे गुहार लगाने से क्या फ़ायदा?
इसके साथ ही कहा, 10 साल में उन्होंने ना चीनी मिल चलाई ना गन्ने की कीमत बढ़ाई। हम किसानों से कह कर जा रहे हैं सरकार बनने पर किसानों का कर्ज माफ करेंगे, उनकी फसल की कीमत भी दिलाएंगे। नौकरी मिलेगी, किसानों का कर्ज माफ होगा, पुरानी पेंशन मिलेगी, शिक्षामित्र, बेरोजगार सबकी मदद होगी।
वहीं जो हमारी माताएं बहने जो गरीब हैं उनके खाते में हर साल 1 लाख रुपए देने का काम करेंगे। पडरौना कुशीनगर को ट्रेन से जोड़ने का काम होगा, ये लोग अच्छे दिन तो लाए नहीं 4 जून के बाद खुशियों के दिन आएंगे। सपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ये जो मन की बात और मन मर्जी की बात करते रहे हैं, कोई इनकी बात सुनना नहीं चाहता है, अब लोग संविधान की बात करना चाहते हैं।