बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी हो गई है। रविवार को उन्होंने तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना का महासचिव चुना गया। जिनपिंग दूसरे ऐसे नेता हैं जो पार्टी संस्थापक माओ जेदांग के बाद तीसरे कार्यकाल के लिए चुने गए। वहीं, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 7 सदस्यीय पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति में कोई महिला शामिल नहीं है।
पढ़ें :- Rupee Vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे गिरकर 86.53 पर पहुंचा, रोज बना रहा गिरने का रिकॉर्ड? जानें आप पर क्या होगा असर?
ये 25 सालों में पहली बार हुआ है। इस समिति के सदस्य चीन की टॉप लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं। सुन चुनलन पिछले पोलित ब्यूरो में शामिल एकमात्र महिला थीं, जो इस बार रिटायर्ड हो गई हैं। चुनलन की जगह पर पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति में किसी अन्य महिला को नियुक्त नहीं किया गया है।
7 पुरुषों से भरी यह स्थायी समिति ही अब अगले 5 साल तक देश पर शासन करेगी। बता दें कि, राष्ट्रपति जिनपिंग को सीपीसी के महासम्मेलन (कांग्रेस) में एक दिन पहले शक्तिशाली केंद्रीय समिति में चुना था। हालांकि, वह आधिकारिक सेवानिवृत्त आयु यानि 68 वर्ष की सीमा पार कर चुके हैं और उनका 10 साल का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।
वहीं, पार्टी में नंबर 2 के नेता व प्रधानमंत्री ली क्विंग समेत अधिकतर सीनियर नेता या तो रिटायर हो चुके हैं या वे केंद्रीय समिति में जगह नहीं बना पाए। इस वजह से चीन की राजनीति और सरकार में बड़ी उथल-पुथल मची है।