Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida AC Blast Watch: नोएडा सेक्टर 100 की हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी आग, कई फ्लैट आए चपेट में

Noida AC Blast Watch: नोएडा सेक्टर 100 की हाईराइज सोसाइटी में AC फटने से लगी आग, कई फ्लैट आए चपेट में

By Abhimanyu 
Updated Date

Noida AC Blast: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच नोएडा में एसी फटने (Noida AC Blast) से आग लगने का मामला सामने आया है। यहां पर सेक्टर 100 में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society) में AC फटने से भीषण आग लग गई है, जिसके चपेट में सोसायटी के कई फ्लैट आग की चपेट में आ गए हैं। फिलहाल किसी अभी तक हताहत होने की खबर नहीं है।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 100 (Noida Sector- 100) में स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard Society) में AC मे ब्लास्ट के बाद पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आ गया है। जिसके बाद आसपास के फ़्लैट्स में रहने वाले लोग अपना फ्लैट छोड़कर ग्राउंड में आ गये हैं। फायर ऑफिसर के मुताबिक, पांच फायर टेंडर मौके पर आग बुझाने के लिए भेजे गए हैं। फ्लैट में आग लगने के वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, आग के कारण सभी लोगों में डर का माहौैल है।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
Advertisement