नोएडा की कासना थाना पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम से संबंधित पिछले कई वर्षो में पकड़ी गई अवैध शराब पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 24652 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर गड्ढे में दबाया गया। नोएडा पुलिस द्वारा नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 70 लाख 95 हजार रूपये थी।
पढ़ें :- ज्ञानवापी मुद्दे पर सतगुरु का बड़ा बयान
नोएडा के थाना कासना पुलिस के अनुसार न्यायालय सिविल जज के आदेश पर मंगलवार को पुलिस टीम ने थाने पर पिछले कई वर्षो से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किये गये मुकदमो से संबंधित बरामद अवैध शराब को नष्ट किया है। पुलिस के अनुसार आबकारी अधिनियम वर्ष 2018 के 40 माल, वर्ष 2019 के 19 माल, वर्ष 2020 के 29 माल, वर्ष 2021 के 43 माल, वर्ष 2022 के 10 माल कुल 141 माल से सम्बन्धित सभी प्रकार की अवैध शराब को नष्ट किया गया है। पुलिस टीम ने नियमानुसार जेसीबी से गढ्ढा खुदवाया और उसके बाद पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल के साथ संबंधित शराब को नष्ट करके गड्ढे में दबाया गया है। पुलिस के अनुसार लगभग 24652 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई है जिसकी बाजार में लगभग 70 लाख 95 हजार रुपये कीमत थी।