Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Nokia का सस्ता Smartphone, लोगों को बना रहा दिवाना

Nokia का सस्ता Smartphone, लोगों को बना रहा दिवाना

By प्रिया सिंह 
Updated Date

बाजार में कुछ दिनों पहले Nokia G11 Smartphone को लॉन्ट किया था। जिसके बाद से कंपनी लगातार इसके अपडेटिड वर्जन पर काम कर रही है। जिसको नोकिया G11 Plus के रूप में मार्केट में उतारेगी।

पढ़ें :- Smartphones Launching This Week: रेडमी-मोटोरोला से लेकर वनप्लस तक कई ब्रांड इस सप्ताह लॉन्च करेंगे फोन; चेक करें लिस्ट

बताया जा रहा है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, Nokia G11 Plus को गीकबेंच डेटाबेस पर देखा गया है, बताया जा रहा है कि इस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

गौरलब है कि MySmartPrice की रिपोर्ट के अनुसार, Nokia G11 Plus गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर दिखाई दिया है।

Nokia C01 Plus की कीमत
वहीं Nokia C01 Plus स्मार्टफोन के नए वेरिएंट (2GB + 32GB) की कीमत 6,799 रुपये है। जबकि इसके पुराने वेरिएंट 2GB + 16GB को 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत अब 6,299 रुपये है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा Nokia.com से भी खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- Motorola Edge 50 Neo के 256GB वेरिएंट के दाम में 9,000 रुपये की बंपर कटौती; चेक करें तगड़ी डील
Advertisement