Nokia T10 Tablet: नोकिया कंपनी भारतीय बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार रही है। साथ ही कंपनी का ध्यान कम बजट सेगमेंट (Cheapest Tablet) पर भी दिख रहा है। ये ही कारण है कि नोकिया के आगामी प्रोडक्ट्स और हाल ही में लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर रही है।
पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमं काफी शानदार फीचर्स के साथ ले कर आ रही है। नोकिया टी10 टैबलेट को भारत में 15000 रुपये से कम कीमत के साथ पेश किया गया है।
नोकिया टी10 के स्पेसिफिकेशन्स (Nokia T10 Specifications)
- इस फोन में 8 इंच का एलसीडी एचडी डिस्प्ले है।
- इसका डिस्प्ले 1280 x 800 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है।
- इसकी बॉडी IPX2-रेटेड स्प्लैश प्रतिरोधी है।
- इस टैबलेट में एक पॉली कार्बोनेट बॉडी है।
- इसकी स्क्रीन मोटे बेजल से घिरी हुई है।