नई दिल्ली: एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने डांस और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। कई फिल्मों में नोरा फतेही ने अपने डांस से धमाल मचाकर रख दिया है। फिल्मों के अलावा नोरा फतेही के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, ऐसा ही हाल उनके एक और वीडियो को लेकर भी देखने को मिल रहा है, जिसमें वह ‘गर्मी’ सॉन्ग का स्टेप धमाकेदार अंदाज में करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 11 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है।
नोरा फतेही के इस वीडियो में उनका अंदाज वाकई कमाल का लग रहा है। सिल्वर कलर के ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक भ तारीफ के लायक है। उनके इस डांस वीडियो को लेकर फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
वीडियो में एक्ट्रेस गर्मी सॉन्ग पर डांस मूव्स दिखाती हुई नजर आ रही हैं। फिल्मफेयर के मुताबिक एक्ट्रेस का वीडियो उनके रिहर्सल से जुड़ा हुआ है। बता दें कि इससे पहले खुद नोरा फतेही ने भी अपने परफॉर्मेंस की एक झलक साझा की थी, जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही थीं।