Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. North Eastern Railway दो जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियां करेगा संचालित

North Eastern Railway दो जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियां करेगा संचालित

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों (Two Pairs of Unreserved Special Trains) का संचलन करने जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता (North Eastern Railway spokesperson) ने दी। उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 04133 कानपुर सेन्ट्रल-फर्रूखाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी कानपुर सेन्ट्रल से 16 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन कानपुर सेन्ट्रल से 13.10 बजे प्रस्थान कर कानपुर अनवरगंज, रावतपुर, कल्यानपुर, मन्धंना जं. , चौबेपुर, बर्राजपुर, उत्तरीपुरा,धौर सालार , बिल्हौर , बकोठी खास हाल्ट, अरौल मकनपुर, गंगवापुर हाल्ट, मानीमऊ, कन्नौज ,कन्नौज सिटी, जलालपुर पनवारा , जसोदा,, खुदलापुर, गुरसहायगंज, मलिकपुर, खुदागंज, सिंघीरामपुर, कमालगंज, याकूतगंज, फतेहगढ़ से होते हुए फर्रूखाबाद (Farrukhabad)18.15 बजे पहुंचेगी।

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार वापसी यात्रा में 04134 फर्रूखाबाद-कानपुर सेन्ट्रल (Farrukhabad-Kanpur Central) अनारक्षित विशेष गाड़ी 17 अगस्त से अगले आदेश तक प्रतिदिन फर्रूखाबाद से 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए कानपुर सेन्ट्रल (Kanpur Central) 14.25 बजे पहुंचेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 04135 कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद (Kanpur Anwarganj-Farrukhabad) अनारक्षित विशेष गाड़ी 17 अगस्त अगली सूचना तक प्रतिदिन कानपुर अनवरगंज (Kanpur Anwarganj) से 05.05 बजे प्रस्थान कर फर्रूखाबाद से 09.15 बजे पहुंचेगी, जबकि 04136 फर्रूखाबाद-कानपुर अनवरगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 अगस्त से अगली सूचना तक प्रतिदिन फर्रूखाबाद से 20.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कानपुर अनवरगंज 00.50 बजे पहुंचेगी।

Advertisement