Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Norway’s EV Fresco company ने लांच किया 8 सीटर वाली कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Norway’s EV Fresco company ने लांच किया 8 सीटर वाली कार, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

By प्रिया सिंह 
Updated Date

 Fresco company :  वैसे तो हर रोज अलग-अलग कंपनी कोई न कोई कार को लांच करती ही है। लेकिन Norway’s EV startup company Fresco ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार पेश की है, जिसमें एक साथ 8 लोग बैठ सकते हैं। और इस कार की खास बात यह है कि कि यह single charge में 1000 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। इस कार को Fresco XL नाम दिया है।

पढ़ें :- Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन

गौरतलब है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कार निर्माता के अनुसार, Fresco XL में चार Electric Motors दी गई हैं। साथ ही इसमें दो-तरफा charging port और 1,000 किमी की Range के लिए एक बड़ी बैटरी दी गई है।

आठ सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक कार को इस स्टार्टअप के फाउंडर, सीईओ और चेयरमैन एस्पेन क्वाल्विक ने डिजाइन किया था। कंपनी ने XL इलेक्ट्रिक कार के लिए 100,000 यूरो की कीमत पर ऑर्डर शुरू किए हैं। यह कीमत रुपये में 86 लाख होती है।

Advertisement