नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज भी उतने ही हेंडसम और एनर्जेटिक दिखते हैं, जितने की अपनी जवानी में दिखते थे। आज तक आप लोगों को पता होगा कि अमिताभ अगर किसी से प्यार करते थे तो वो थीं रेखा, लेकिन ये पूरा सच नहीं है।
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
अमिताभ की लाइफ में एक लड़की और थी, जिसे वो बहुत चाहते थे, वो अमिताभ का क्रश थी। खबरों के मुताबिक़ अमिताभ रेखा से इश्क़ करते थे, लेकिन अमिताभ का क्रश कोई और था… खबरों में तो यहां तक छप चुका है कि अमिताभ उसे किस करने को भी बेताब रहते थे। अहम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की पत्नी की।
न-न आप गलत समझ रहे हैं, हम यहां करीना कपूर की नहीं, बल्कि सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह की बात कर रहे हैं। अमृता के साथ अमिताभ ने मर्द फिल्म की थी। इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ पर अमृता का नशा चढ़ गया।
अमिताभ ये चाहने लगे थे कि वो जिस भी पार्टी में जाएं वहां अमृता ज़रूर आएं। या यूँ कहें अमिताभ कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते थे जब कोई पार्टी हो और अमृता वहां पहुंचे और अमितजी न हों। हाल ही में एक खबर छपी थी कि एक प्राइवेट पार्टी में अमृता सिंह अपने दोस्तों के साथ पहुंची थीं. वहां का पता निकालकर अमिताभ भी उस पार्टी में पहुँच गए।
पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी
अमिताभ जानबूझकर अमृता के करीब रहते थे। उस पार्टी में जब अमृता जाने लगी तो अमिताभ ने अपने दोस्त डैनी से कहा कि वो उन्हें रोक लें। हुआ भी कुछ ऐसा ही, लेकिन डैनी ने अमृता को रोकते ही खुद उनके साथ डांस करने की रिक्वेस्ट कर दिए। अमृता उनके साथ डांस करने लगी… डैनी अमिताभ का क्रश के साथ ज्यादा पर्सनल होने लगे ये बात अमिताभ को पसंद नहीं आई और वो डैनी को झटके में अमृता से छुड़ा दिए।
अमृता नाराज़ हुईं और पार्टी से चली गई। अमिताभ उस घटना के बाद कई महीनों तक डैनी से बात नहीं किये। ये था अमिताभ का क्रश। अमिताभ जिसे भी प्यार करते हैं उसकी इज्ज़त का बहुत ध्यान रखते हैं।