Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब मायावती ने योगी से किया सवाल, पूछा- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव के अलावा आपने किया क्या ?

अब मायावती ने योगी से किया सवाल, पूछा- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव के अलावा आपने किया क्या ?

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में अब तक निष्क्रिय दिखीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने लगातार दूसरे दिन योगी सरकार पर ताबड़-तोड़ हमला जारी रखा। मायावती (Mayawati)  ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुण्ठा पैदा कर रही हैं। इससे समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, जो कि अति-दुःखद।

पढ़ें :- Video- गोरखपुर के सोनबरसा बाजार में बाइक पर गिरी हाईटेंशन लाइन, दो बच्चों समेत जिंदा जले तीन लोग

मायावती (Mayawati) ने कहा कि यूपी में बीएसपी (BSP)  की रही सरकार में लगभग ढाई लाख गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं-युक्त आवास उपलब्ध कराया। करीब 15-20 लाख मकानों की तैयारी चल रही थी, किन्तु सरकार बदलने के कारण यह कार्य अधूरा रह गया, जिसे ही भाजपा (BJP) भुनाने का प्रयास कर रही है। इन्होंने अपना क्या किया?

पढ़ें :- Video-कैब से स्कूटी टकराने पर चढ़ा महिला का पारा, चालक को कैब से खींचकर निकाला, एक मिनट में जड़े 20 थप्पड़
Advertisement