मथुरा। अब मथुरा (Mathura) के वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर (Thakur Radha Damodar Temple) में अमर्यादित (छोटे कपड़े) वस्त्र पहनकर दर्शन करने आने वालों पर रोक लगा (No Entry)दी गई है। बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर कमेटी (Balaji Mandir Committee) भी इस तरह का फरमान श्रद्धालुओं के लिए जारी कर चुकी है।
पढ़ें :- मथुरा में लड्डू गोपाल को लेकर पहुंची महिला थाने लाई गई, ईदगाह में जलाभिषेक की घोषणा के बाद प्रशासन रहा अलर्ट
ठाकुर राधा दामोदर मंदिर (Thakur Radha Damodar Temple) में भी अब मंदिर के गेट पर पुरुष और महिलाओं से ऐसे वस्त्र न पहनकर आने की अपील का बोर्ड लगा दिया है। सेवायत पूर्ण चंद गोस्वामी (Sewayat Purna Chand Goswami) ने अन्य मंदिर संचालकों से भी ऐसे वस्त्र पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर रोक लगाने का आह्वान किया है।उन्होंने बताया कि हमारी संस्कृति और शास्त्रों में मंदिरों में ऐसे वस्त्र पहनकर आना निषेध बताया है। बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का आह्वान हो रहा है। उधर, बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक ने कहा है कि धार्मिक स्थलों पर अमर्यादित वस्त्र पहनकर नहीं आना चाहिए। मंदिर की परंपरा का ध्यान रखना चाहिए।
सेवायत मुकेश बल्लभ गोस्वामी ने की ये अपील
पंचायती मंदिर ठा. राधारमण लाल (Panchayati Mandir Tha. Radharaman Lal) के पदाधिकारी अनुभूति गोस्वामी ने कहा कि लोगों को धार्मिक स्थल पर अशोभनीय वस्त्र नहीं पहनने चाहिए। बाकी वह स्वतंत्र हैं कि कब क्या पहनें। यह सनातन संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है। ठा. राधावल्लभ मंदिर के सेवायत मुकेश बल्लभ गोस्वामी (Th. Mukesh Ballabh Goswami served Radhavallabh Temple) ने अपील का समर्थन करते हुए कहा कि सभी मंदिरों में ऐसा होना चाहिए। मंदिर की अपनी वेशभूषा होती है, देखते जा रहे हैं कि यहां फूहड़पन फैलाया जाता है जिस पर रोक लगनी ही चाहिए।