हरदोई । यूपी की राजधानी लखनऊ में स्कूटी पर रोमांस करने का पहले वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद अब हरदोई में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में बाइक पर सवार एक युवक अपनी महिला मित्र को आगे बैठाकर तेज़ रफ़्तार में बाइक चलाते दिख रहा है। अब पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर बाइक चला रहे कपल के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
पढ़ें :- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगाई मुलायम सिंह यादव की मूर्ति, BJP और साधु-संत नाराज
हरदोई जिले में बाइक पर रोमांस करते प्रेमी युगल का वीडियो आज सुबह का ही बताया जा रहा है। यह वीडियो सीतापुर रोड पर देहात कोतवाली के इटौली गांव के पास का है। वीडियो में बाइक पर सवार युवक अपनी प्रेमिका को बाइक पर आगे बैठाकर भीड़.भाड़ वाली सड़क पर बाइक को तेज़ रफ़्तार से चलाते नजर आ रहा है।
#BikeRomance #UP #HARDOI #UP #UPNEWS #ROMANCE #UttarPradesh
अब हरदोई में बाइक पर रोमांस, गोद में लड़की बैठाकर गाड़ी चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल pic.twitter.com/1u8Nz5Kzy7— santosh singh (@SantoshGaharwar) February 21, 2023
पढ़ें :- कन्नौज के रेलवे विभाग का हादसा भाजपा के महा भ्रष्टाचार के महा लालच के कारण हुआ: अखिलेश यादव
बीच-बीच में बाइक पर आगे बैठी युवती-युवक से रोमांस करते हुए भी नजर आ रहे हैं। बीच सड़क पर बाइक पर रोमांस का यह वीडियो पीछे जा रहे किसी कार सवार ने बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इससे पहले लखनऊ में स्कूटी और कार के अंदर खड़े होकर प्रेमी युगल के रोमांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो सामने आने के बाद दोनों मामलों में कार्रवाई की गई थी। अब हरदोई जिले में बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस वायरल वीडियो में बाइक के नंबर के आधार पर दोनों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर ट्रेस होते ही कपल के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।