नई दिल्ली। जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के अंदर एक-एक कर उनके पुराने साथी उनका लगतार छोड़ रहे हैं। एक के बाद एक इस्तीफों का दौर जारी है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
इसी कड़ी में रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस (Assam Congress) कमेटी के जनरल सेक्रेट्री कमरुल इस्लाम ( State General Secretary Kamrul Islam) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कमरुल ने अपने इस्तीफे की वजह पिछले कुछ महीने में पार्टी के अंदर दिशाहीनता और नेतृत्व में भ्रम को बताया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों में कांग्रेस से कई बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने भी इस्तीफा दे दिया था।