नई दिल्ली। पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और भारत के खिलाड़ी विराट (VIRAT) की तुलना अक्सर की जाती रहती है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने इस बार सचिन से कोहली और बाबर की तुलना की है। उनका कहना है कि पाकिस्तानी कप्तान सचिन जैसे हैं जबकि कोहली (KOHLI) उनके आस पास भी नहीं।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा, “कोहली बाटम (BOTAM HAND) हैंड के प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, वह अपनी फिटनेस की वजह से अच्छा कर रहे हैं। जिस वक्त वह ढलान पर आए तो फिर मुझे नहीं लगता वह कभी वापसी कर पाएंगे। बाबर (BABAR) आजम टाप हैंड के प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, जैसे कि सचिन तेंदुलकर थे। बाबर बिल्कुल वैसे ही खुलकर चलती है जैसे सचिन का चलता था।