Nyoma Airfield: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) आज जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में 2491 करोड़ की 90 परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। यहां पर सांबा में रक्षामंत्री 422.9 मीटर लंबे देवक ब्रिज का उद्घाटन करने के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 89 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी करेंगे। इनमें 13 हजार फीट की ऊंचाई पर बनने वाला न्योमा एयरफील्ड (Nyoma Airfield) भी शामिल है।
पढ़ें :- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब VIP सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, CRPF संभालेगी कमान...
बीआरओ की ओर से पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) के रणनीतिक न्योमा बेल्ट में इस एयरफील्ड का निर्माण भारत-चीन सीमा के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC से सिर्फ 50 किलोमीटर दूरी पर किया जाएगा। यह यह दुनिया का सबसे ऊंचा एयरफील्ड होगा। जिसके लिए अनुमानित लागत 218 करोड़ रुपये रखी गयी है। इस एयरफील्ड से फाइटर जेट उड़ान भर सकेंगे और उतर सकेंगे। इसके बनने से LAC के करीब तक फाइटर ऑपरेशन आसानी से हो सकेंगे। इसके लेह और थोईस के बाद यह लद्दाख में तीसरा फाइटर एयरबेस होगा।
बता दें कि चीन के गतिरोध के दौरान न्योमा एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (Nyoma Advanced Landing Ground) का इस्तेमाल 2020 से जवानों और अन्य सामान को पहुंचाने के लिए किया जाता रहा है। यहां से चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर और सी-130जे विमान भी उड़ान भरते और उतरते रहे हैं। LAC पर निगरानी और सुरक्षा की दृष्टि से न्योमा एयरफील्ड काफी अहम माना जा रहा है। इस एयरबेस से लद्दाख में निगरानी बढ़ाने के लिए लड़ाकू विमान, नए रडार और उन्नत ड्रोन संचालित हो सकेंगे।